Application form for recruitment of 8301 clerks in State Bank has started, by February 10 you can apply

स्टेट बैंक  मे 8301 क्लेर्को के पदो भर्ती के लिये आवेदन शुरु , ऊमीद्वार 10 फ़रवरी तक दे सकते है आवेदन 

सरकरी नोकरी का सपना सकार करने मे भारत का सर्वश्रेष्ट एवं उच्चतम संस्थान आई.बी.टी जालंधर अहम योगदान निभा रही है, इस बात कि जानकारी,जालंधर बस स्टैंड के सामने स्थित सरकारी नौकरीयो कि तरफ ले जाने वाली संस्था आई.बी.टी के चैयरर्मैंन श्री मनबीर सिंह जी ने पत्रकारो से बातचीत करते हुये दीउन्होने बताया कि ने हाल ही मे स्टेट बैंक  मे 8301 क्लेर्को के रिक्त पदो के लिये अधिसूचना जारी कर दी हैइस परीक्षा के लिये आवेद्न 20-01-2018 से शुरु हों चुके है। विधार्थी  दिये गये इस लिंक http://ibps.sifyitest.com/sbijacsjan18/ कि सहयता से आवेद्न कर सकते है।
मनबीर सिंह जी बताया कि जो विधार्थी स्नातक पास कर चुके हैं वह स्टेट बैंक  मे 8301 क्लेर्को कि इस परीक्षा के लिये आवेद्न कर सकते है, इस परीक्षा के आवेद्न पत्र कि अंतिम तिथि  10-01-2018  है । आगे जानकारी देते हुए उन्होने बताया इस परीक्षा मे आवेद्न करने के लिये अंको का प्रतिशत भी जरुरी नही है और इस परीक्षा के लिये विशेष रूप से बैच आई बी टी  जालंधर मे शुरु किये जा रहे है।
आई बी टी के डाइरेक्टर श्री प्रदीप जी ने बताया कि SBI CLERK 2018  कि एस परिक्षा मे दो ही पेपर होंगे जिनमे पहले पेपर मे केवल तीन विषय रीज़निंग ,गणित एव अंग्रेजी भाषा से 100 प्रशन पूछे जाएंगे, जिसके लिए 60 मिनट का समय मिलेगा | पहले पेपर मे पास होने वाले छात्र मुख्य पेपर के लिए जाएंगे | सबसे खुशी की बात ये है कई एस परीक्षा मे कोई इंटरव्यू नही होगा | 2016 मैं हुए पेपर की तुलना मैं इस बार कुश अहम बदलाव किए गए है , जैसे की प्रम्भिक पेपर मैं प्रत्येक विशव का समय निर्धारित होगा जो कि पहले निर्धारित नहीं था I आगे जानकारी देते हुए बताया के आई बी टी  द्वारा एस परीक्षा को ध्यान मैं रखते हुए स्पेशल बैच शुरू किए जा रहे है I
आई बी टी द्वारा दी गयी उच गुण्वत्ता ट्रैनिग का लाभ पाकर ह्जारो छात्र सरकारी नौकरीया हासिल कर के एक विशाल परचम लहरा चुके है । अंत: मे उन्होने बताया कि IBT एक ऐसी संस्था है जो कि ओंनलाइन मोक टेस्ट पेपर ओर लाइफ टाईम मैम्बरशिप, पुस्तकालय की सुविधा के साथ पढने कि सब किताबे एव: मासिक मैग्जीन उपलब्ध करवाती है। जिसकी सहयता से आई बी टी के छात्र हिंदुस्तान मे 100 से भी अधिक शाखाओ मे कोचिंग ले सकते है।


Comments

Popular posts from this blog

IBT – A BRAND of SUCCESS & GROWTH

How to prepare for the quant section of the SBI PO exam 2019?

Are two months enough for SBI PO Exam preparation?